Sunday 25 November 2012

बौछार

आठ ही बिलियन उम्र जमीं की होगी शायद ,

ऐसा ही अंदाजा है कुछ साइंस का ,

चार अछरिया छह बिलियन सालों की उम्र तो बीत चुकी है ,
...

कितनी देर लगा दी तुमने आने में ,

और अब मिलकर किस दुनिया की दुनियादारी सोच रही हो,

किस मज़हब और जात और पात की फ़िक्र लगी है ,

आओ चलें अब तीन ही बिलियन साल बचें हैं,

आठ ही बिलियन उम्र जमीं की होगी शायद ,

- गुलजार साहब

No comments:

Post a Comment

आग सीने मेँ है तुम तपन देखते हो। वो खाली दिल तुम बदन देखते हो। क्यूँ परेशां हैँ मेरी आंखेँ दीदार को, हर्फ तौले हुए हैँ और तुम वज़न देखेते...